आजकल अपने देश में काफी सारे लोगों के पास कोई भी नौकरी नहीं होती है वह कोई भी काम करने के लिए नहीं होता है लेकिन काफी सारे लोगों को पैसे कमाना है और उन लोगों को नौकरी नहीं मिल पाते हैं तो आज के इस आर्टिकल में अगर आप बिना नौकरी के पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।
आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि आप बिना नौकरी के अच्छा पैसा कैसे कमा सकते हैं यदि आपके बिना नौकरी के पैसे कमाना है तो आपको कम से कम 4 से 6 महीना मैच करनी होगी उसी के बाद जाकर आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं और इतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं जो कि आपने कभी नौकरी में सोचा भी नहीं होगा।
तो चलिए लिए जानते है कि बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाते हैं और कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे आप बिना नौकरी करके पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में मैंने आपको 10 तरीका बता रखे हैं जिनको आप ट्राई करके देख सकते हैं कि आप उसमें पैसा बना सकते हैं कि नहीं और इस आर्टिकल में जो 10 तरीका बता रखे हैं वह काफी अच्छे तरीके हैं और मैं भी उन तरीकों को फॉलो कर रखा है पैसे कमाने के लिए।
यह भी पढ़े:-
बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए
तो नीचे दसवीं की आपको बता रखे हैं इन 10 तारीख को में से कोई भी आप एक तरीके को चुन सकते हैं या फिर अगर आप दो-तीन तरीके ऐसा चलना चाहते तो वह भी कर सकते हैं लेकिन आपको मेहनत करनी पड़ेगी चाहे आप कोई भी तरीके को चुन रहे हो।
अगर आप मेहनत नहीं करेंगे तो आप कोई भी तरीके को ट्राई करके देख लो आप पैसा नहीं कमा पाएंगे अगर आपको सच में पैसा कमाना है और रियल्टी में पैसा कमाना है और आपको अपने घर की दिक्कतों को सॉल्व करना है तो आपको मेहनत करनी पड़ेगी तभी जाकर आप पैसे कमा पाएंगे।
1- ब्लॉगिंग करके
ब्लॉगिंग ऐसा तरीका है जिससे कि आप लिखकर पैसे कमा सकते हैं आप सोच रहे होंगे कि लिखकर पैसे कैसे कमा सकते हैं तो मैं आपको बता दूं ब्लागिंग में आपको अपने एक वेबसाइट बनाने होती है उसे पर आर्टिकल डालने होते हैं आर्टिकल आपको खुद लिखते होते हैं और जब वह आर्टिकल गूगल में रैंक करने लगते हैं तो आपको गूगल से ट्रैफिक आता है और उसके द्वारा आपके अर्निंग होती है।
ब्लॉक से आरंग करने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना पड़ता है लेकिन अगर आप गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने लेना चाहते हैं तो आप दूसरे तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं जैसे कि गेस्ट पोस्टिंग करके या फिर जब आपका ब्लॉक काफी फेमस हो जाता है या फिर उसे पर काफी ज्यादा लोग आने लगते हैं तो आपको बड़ी-बड़ी कंपनी अप्रोच करती है प्रमोशन के लिए तो आप प्रमोशन करने के लिए भी काफी अच्छा पैसा ले सकते हैं।
2- यूट्यूब वीडियो बनाकर
यूट्यूब वीडियो एक काफी अच्छा तरीका है घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमाने का अच्छी खासी पापुलैरिटी गेम करने का। काफी सारे ऐसे यूट्यूब पर हैं जो घर बैठकर यूट्यूब वीडियो बनाते थे केवल एक फोन का उपयोग करके और आज में महीना का लाखों रुपए कमा रहे हैं और क्या-क्या फेमस भी हो गए हैं।
अपने मनोज डे का नाम सुना होगा पहले कितने गरीब थे और आज देखो उनके पास काफी अच्छा पैसा है और उन्होंने अभी अपनी एक नई फॉर्च्यूनर ली है और वह रेगुलर वीडियो बनाते हैं कभी भी आलस नहीं करते हैं वीडियो बनाने में तो आपको ऐसे लोगों से सीखना चाहिए कितनी मेहनत करके कोई इंसान जीरो से हीरो बन गया।
अगर आपको भी वीडियो वीडियो बनानी है तो आपको केवल अपने एक फोन की आवश्यकता होगी जो कि आपके हाथ में है बस उसी को लेकर आपको किसी भी टॉपिक पर जो आपको अच्छे से आता है उसे वीडियो बना लीजिए चाहे वह कॉमेडी हो चाहे वह किसी नॉलेज वीडियो हो या फिर किसी भी चीज के बारे में बस आपको बना लेनी है बस वह युटुब की गाइडलाइन को फॉलो करें तो फिर आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आप काफी अच्छा पैसा कमा लगेगें।
3- एफिलिएट मार्केटिंग करके
एफिलिएट मार्केटिंग करके आप कंपनी से कमीशन ले सकते है और एफिलिएट मार्केटिंग में आपको काफी अच्छा मार्जिन मिल जाता है 1% से लेकर 15% तक लेकिन कुछ ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम है जिस पर आपको 20% से भी जड़ा कमीशन मिल जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिया आपको किसी प्लेटफार्म कि जरूरत होगी जिस पर आप एफिलिएट लिंक लगा कर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सके जिसे की वेबसाइट, यूट्यूब चेनल, व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन सब पर ap एफिलिएट मार्केटिंग करना चालू कर सकते है।
4- रिसेलिंग करके
रेसलिंग का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसमें कोई प्रोडक्ट अगर ₹300 का मिल रहा है तो आप उसके दाम बढ़ाकर उसको ₹400 में या फिर उससे भी ज्यादा में भेज सकते हैं जब मार्केट में मीशो आया था तब लोगों ने रेसलिंग का नाम सुना था और तब से रेसलिंग आज के टाइम में पॉपुलर हो गया है।
रेसलिंग से काफी सारे लोग काफी अच्छा पैसा बना रहे हैं और आजकल तो रीजनिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है और रेसलिंग लोग अच्छे-अच्छे दाम में कर रहे हैं सस्ती चीज़ आजकल अच्छे दाम में बेची जा रही है।
5- गेम खेलकर
गेम खेलना तो हम सबको अच्छा लगता है और गेम खेल कर अगर हम पैसे कमा सके तो यह हमारे लिए काफी अच्छी बात होगी तो आजकल मार्केट में काफी सारे ऐसे ऐप आ गए हैं जिन पर आप अपना अकाउंट बना कर गेम खेल सकते हैं या फिर दूसरे के साथ बैटलग्राउंड खेल सकते हैं और जो जीतेगा उसको पैसे मिल जाएंगे।
गेम खेलने में आपको पैसे लगाने भी पढ़ते हैं तो ध्यान से पैसे लगे क्योंकि कभी कबार हम काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस में आकर ज्यादा पैसा लगा देते हैं फिर ज्यादा पैसा हम वह हार जाते हैं तो इसलिए सावधानी से खेले।
6- रेफर एंड अर्न करके
रेफर करके आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि रेफर करने में आपको कोई भी रुपए नहीं लग रहा है और अगर आपके फोन में काफी सारे कॉन्टेक्ट्स हैं तो आप उनको रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
आजकल काफी सारे ऐसे ऐप आ गए हैं जो आपको एक रेफर करने के 200 300 रुपए दे देते हैं और काफी सारे ऐसे भी प्लेटफार्म है जिन पर आप अपना अकाउंट बनाएंगे और उन ऐप को रेफर करेंगे तो आपको ₹1500 भी मिल जाते हैं।
7- ऐडसेंस अप्रूव ब्लॉग बेचकर
एडसेंस अप्रूव ब्लॉग बेचने का क्रेज काफी जड़ा चल रहा है क्योंकि लोग एडसेंस अप्रूवल करना नही जानते है और एडसेंस उन्हें काफी बार रिजेक्ट कर चुका है इसलिए लोग एडसेंस अप्रूव ब्लॉग खरीदना ज्यादा पसंद करते है।
आपको सायद नही पता की लोग एडसेंस अप्रूव ब्लॉग कितने में बेच देते है।एक ब्लॉग बनाने का 3000 हजार रुपए खर्चा आता है और उस ब्लॉग पर कम से कम 10 पोस्ट डालकर एडसेंस अप्रूव करा लेते है और उस ब्लॉग को 12000 रुपए में बेच देते हैं।
8- फ्रीलांसिंग करके
फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें आप दूसरों के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको दूसरों से कम मिलता है और दूसरों का काम करके आप पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि आपको किसी ने दिए ₹5000 एक वीडियो एडिट करने के तो आपको वीडियो एडिटिंग आनी चाहिए और जो उसने वीडियो आपको दी है उसको आप एडिट करके उसी को वापस लौटा दें और उसके बाद आपका पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
फ्रीलांसिंग के काफी अच्छा बिजनेस है पैसे कमाने का शुरुआती दौर में जब हमारे पास बिल्कुल भी पैसा नहीं होता तो फिर लांसिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें हम पहले दिन से ही पैसा कमाना चालू कर सकते हैं।
9- ड्रॉप सर्विसिंग करके
ड्रॉप सर्विसिंग फ्रीलांसिंग जैसा ही होता है लेकिन इसमें हमें काम नहीं करना होता है हमें कस्टमर का काम किसी और से करना है और हम बीच में पैसे कमा सकते हैं जैसे कि किसी कस्टमर ने आपको ₹500 दिए आर्टिकल लिखने के लिए और भाई आर्टिकल अपने ₹60 में लिखवा लिया किसी और से तो आपके यहां पर 440 रुपए कमाई हो गई।
ड्रॉप सर्विसिंग में आपको एक प्लेटफार्म बनाना होता है जिसमें आप एक कस्टमर से काम ले सकें और एक वर्कर को कम सेंड कर सकें और फिर वह कर्मी उसे काम को वापस कस्टमर को सेंड कर सके और आप बीच में पेमेंट ले सकें।
ड्रॉप सर्विसिंग करने के लिए आपको एक वेबसाइट बनाने होगी जिस पर आप आसानी से कस्टमर से कम लेकर किसी भी वर्कर से कर सकते हैं।
10-कंटेंट राइटिंग करके
कांटेक्ट सेटिंग एक ऐसा तरीका है पैसे कमाने का जिसमें आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको कस्टमर के लिए आजकल लिखना होता है जितना भी कस्टमर आपसे लिखवाना चाहता है। जैसा कस्टमर ने आपको 1000 शब्द का आर्टिकल लिखने के लिए दिया है और उसने अपना टॉपिक सेंड कर दिया आपको तो आपको हजार वर्ड से ऊपर का ही आर्टिकल लिखना है। कंटेंट राइटिंग में आप हर एक शब्द का पैसा ले सकते हैं जैसे कि आज हमारे मार्केट में रेट चल रहा है एक शब्द का 30 पैसे।